वर्ल्ड

OMG! चीन में कोरोना से पीड़ित है लगभग 90 करोड़ लोग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

बीजिंग : पेकिंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है कि चीन में 90 करोड़ नागरिक कोरोना से पीड़ित हैं। यह 11 जनवरी तक का आंकड़ा है। चीन की कुल आबादी के 64 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। गांसु प्रांत में यह आंकड़ा 91 फीसदी है।

इससे नीचे की संख्या युन्नान प्रांत में है, जहां की 84 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है या हो चुकी है। छिंगहाई प्रांत में 80 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हैं या थे। अब संभावना जताई जा रही है कि कोरोना की यह महामारी गांवों में भी होगी। नए चंद्र वर्ष की शुरुआत करने के लिए लाखों चीनी नागरिक शहरों से अपने गांव पहुंच रहे हैं। इसलिए चीन में विद्वान चिंता जता रहे हैं कि गांवों में कोरोना तेजी से फैलेगा।

Related Articles

Back to top button