सरगुजा
Trending

पांचवें दिन एनडीआरएफ की टीम ने उज्जवल का शव पलटन घाट से निकाला.

उज्ज्वल से मिलने के इंतजार में सुबह से शाम तक पलटन घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे.

अम्बिकापुर. बलरामपुर जिले के पर्यटक स्थल पलटन घाट में डूबे झारखंड के सोनपुरवा गढ़वा निवासी उज्जवल यादव (20) का शव पांचवें दिन एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ लिया। उज्जवल का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर एक पत्थर के पास पड़ा था. शव मिलते ही परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. मालूम हो कि झारखंड के गढ़वा के सोनपुरवा के रहने वाले उज्जवल प्रसाद यादव पिछले रविवार को अपने दोस्तों के साथ पल्टन घाट पर पिकनिक मनाने आये थे. उज्ज्वल से मिलने के इंतजार में सुबह से शाम तक पलटन घाट पर लोगों की भीड़ जुटी रही |

दोपहर में कनहर नदी में नहाने के दौरान पलटन घाट डूब गया

उसी दिन शाम को एसडीआरएफ की टीम खोजबीन के लिए पहुंची थी. एसडीआरएफ की टीम तीन दिनों तक प्रयास करती रही. एसडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिलती देख जिला प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम भी मंगलवार की शाम और बुधवार को पूरे दिन उज्जवल को ढूंढने का प्रयास करती रही लेकिन सफलता नहीं मिली |

उज्ज्वल से मिलने के इंतजार में सुबह से शाम तक पलटन घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे

समय के साथ परिजनों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही थी. गुरुवार की सुबह जब एनडीआरएफ की टीम पलटन घाट पर उज्जवल का शव खोजने के लिए पानी में उतरने की तैयारी कर रही थी, तभी पत्थरों के पास उसका शव दिखा. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत शव को बाहर निकाला |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button