इंडिया न्यूज़बिज़नेसमहाराष्ट्र

नासिक में साल के पहले दिन जिंदल कंपनी में हुआ जोरदार धमाका, 9 लोग जिंदा जल गए

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में साल के पहले दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नासिक-मुंबई हाइवे पर स्थित गोंडे गांव के जिंदल कंपनी में जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें 9 लोग जिंदा जल गए। यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। इलाके में चर्चा है कि इस कंपनी का बॉयलर फट गया।

धमाका इतना जबरदस्त था कि 20 से 25 गांवों में असर महसूस किया गया। यह कंपनी बंद इलाके में होने के कारण अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। घटना की जांच की जा रही है। आग में झुलसे लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

जिला कलेक्टर गंगाधरन डी और पुलिस एसपी शाहजी उमाप समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। नासिक नगर निगम के दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग भयंकर रूप से फैल रही है। फैक्टरी में जिस प्रकार का कच्चा माल था, उसके कारण आग और तेजी से फैल रही है। लिहाजा आग पर काबू पाने में अभी और वक्त लग सकता है। आग लगने की क्या वजह है, उसका अभी पता नहीं चल पाया है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button