बस्तर
Trending

बस्तर संभाग के डेढ़ लाख किसानों को मिला धान का बोनस, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिले

25 दिसंबर को सुशासन दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में बनी नई बीजेपी सरकार ने किसानों के खाते में वर्ष 2016-17 और 17-18 की एकमुश्त बोनस राशि जमा कर दी है.

बस्तर: 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में बनी नई बीजेपी सरकार ने किसानों के खाते में वर्ष 2016-17 और 17-18 की एकमुश्त बोनस राशि जमा कर दी है. इसका लाभ बस्तर संभाग के 7 जिलों के लगभग 1 लाख 43 हजार 555 किसानों को मिला है। जानकारी के मुताबिक इन किसानों के खाते में धान बोनस की एकमुश्त राशि 187 करोड़ 61 लाख रुपये जमा कर दी गयी है. इधर किसानों के खाते में पैसे आने के बाद बस्तर के सभी किसान खुश हैं. दरअसल, बीजेपी ने साल 2016-17 और 17-18 में सभी किसानों को धान का बोनस देने का वादा किया था.लेकिन भाजपा सरकार यह राशि किसानों को नहीं दे सकी। इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर बीजेपी की ओर से सोमवार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. किसानों के खातों में 2 साल का एकमुश्त बोनस दिया गया।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किसानों ने कहा,

उन्हें बड़ी राहत मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी बस्तर के किसानों से वर्चुअली जुड़े और उनसे बातचीत की और फिर बटन दबाकर उनके खातों में पैसे जमा किये। जानकारी के मुताबिक, बस्तर संभाग के 1 लाख 43 हजार 555 किसानों को 187 करोड़ 61 लाख रुपये का एकमुश्त धान का बोनस दिया गया. इनमें कई किसान ऐसे भी हैं जो नक्सल प्रभावित इलाकों से हैं. बोनस राशि पाकर किसान भी काफी खुश नजर आये. किसानों का कहना है कि इस पैसे से उन्हें काफी राहत मिली है. ये पैसा कई किसानों का हैजब हमने सरकार से ट्रैक्टर मिलने की बात कही तो कई किसानों ने कहा कि इस पैसे से उन्हें अपना कर्ज चुकाने में काफी मदद मिलेगी. खासकर सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के किसानों ने बोनस राशि मिलने पर खुशी जाहिर की है. इधर कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बस्तर जिले के 10 लैंपस के 50 किसानों को बोनस प्रमाण पत्र भी दिया.

3100 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदा जा रहा है धान

बस्तर के किसानों का कहना है कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदने की बात कही थी और नियमित रूप से उनसे इसी कीमत पर धान खरीदा जा रहा है. जिन किसानों ने पहले धान बेचा है, उन्हें प्रति क्विंटल 3100 रुपये की राशि देने की घोषणा से किसान काफी खुश हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button