बिज़नेसमुख्य समाचार
Trending

Paytm News: पेटीएम और पीपीबीएल से जुड़ी कौन-कौन सी सेवाएं,कौन सी बंद होंगी, जानिए सबकुछ

पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई नियामकीय कार्रवाई के बीच यह समझना जरूरी है,पेटीएम वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का ब्रांड नाम है जो यूपीआई भुगतान से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। जबकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक कंपनी के प्रमोटरों द्वारा निवेशित एक भुगतान बैंकिंग इकाई है।

बिज़नेस,Paytm News:  आज 15 मार्च है. यानी कल से आरबीआई की ओर से की गई कार्रवाई के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध लागू हो जाएंगे. ऐसे में लोगों के बीच इस बात को लेकर काफी भ्रम है कि 16 मार्च 2024 को पेटीएम की कौन सी सुविधाएं मिलती रहेंगी और कौन सी सुविधाएं बंद रहेंगी। आइये इसे समझते हैं |

पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुई नियामकीय कार्रवाई के बीच

यह समझना जरूरी है कि पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम दो अलग-अलग इकाई हैं। पेटीएम वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड का ब्रांड नेम है जो यूपीआई भुगतान से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है। वहीं पेटीम पेमेंट्स बैंक कंपनी के प्रवर्तकों की निवेश वाली भुगतान बैकिंग इकाई है। आरबीआई की ओर से की गई कार्रवाई के बाद कल से यानी 16 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ी सेवाएं प्रभावित होंगी जबकि पेटीएम की अधिकांश सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। आइए जानते हैं 16 मार्च से पेटीएम से जुड़ी कौन-कौन सी सेवाएं मिलती रहेंगी।

  • क्या बिलों के भुगतान और रिचार्ज की सुविधा मिलती रहेगी?

पेटीएम को एनपीसीआई की ओर से गुरुवार को टीपीएपी का दर्जा यानी थर्ड पार्टी एप्लिलेशन प्रोवाइडर का दर्जा मिलने के बाद इससे जुड़ी यूपीआई भुगतान की सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी। ये सेवाएं पहले की तरह ही काम करती रहेंगी। ऐसे में पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए आप पहले की तरह अपने फोन से रिचार्च करवा सकेंगे या अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

  • पेटीएम क्यूआर और साउंडबॉक्स का क्या होगा?

पेटीएम के क्यूआर और साउंडबॉक्स से जुड़ी सेवाएं भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बंदिशें लागू होने के बाद भी जारी रहेंगी। अंतर केवल इतना होगा कि पेटीएम और उसके ग्राहक इसके लिए पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उन्हें अपने खातों को किसी अन्य बैंक में स्थानांतरित करना पड़ेगा।

  • क्या पीपीबीएल की ओर से जारी फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड का भी सकेंगे इस्तेमाल?

नहीं, 15 मार्च 2024 के बाद ग्राहक पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके रिचार्ज कराने पर पूर्व में ही रोक लग चुकी है। बचे हुए बैलेंस को 15 मार्च तक इस्तेमाल कर लेने की छूट दी गई थी। ऐसे में कल से यानी 16 मार्च 2024 से फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

  • क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट से भुगतान हो सकेगा?

नहीं, आरबीआई की बंदिशें लागू होने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट से किसी भी तरह का भुगतान संभव नहीं होगा। हालांकि आप पेटीएम एप के जरिए यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। गुरुवार को एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में सेवाएं मुहैया कराने के लिए अधिकृत कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button