इंडिया न्यूज़उत्तराखंड

जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते प्रभावित परिवारों के लिए हरिद्वार के लोगों ने भेजी राहत सामग्री

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जोशीमठ : उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते प्रभावित परिवारों के लिए हरिद्वार के लोगों ने राहत सामग्री भेजी। हरिद्वार के नायब तहसीलदार रमेश चंद नौटियाल ने बताया कि हमने विभिन्न व्यापारी से सामग्री एकत्रित कर 5 ट्रकों में करीब 2350 कंबल, 900 पैकेट राशन, जिसमें 5-5 किलो आटा-चावल, 1 लीटर खाद्य तेल और अन्य सामग्री जोशीमठ भेज रहे हैं।

साथ ही मेडिकल सामान के लिए अलग वाहन तैयार किए जा रहे हैं। चमोली जिले में भू धंसाव से संकट ग्रस्त जोशीमठ नगर में दरार पड़े घरों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। वहीं मंगलवार तक दरार पड़े घरों भवनों की संख्या 723 हो गई है। प्रशासन ने 86 भवनों को रहने के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया है। इस बीच प्रशासन ने नगर के दो बड़े होटलों को जो भूधंसाव के कारण असुरक्षित चिन्हित किया है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button