इंडिया न्यूज़तेलंगानादिल्लीमुख्य समाचार

तेलंगाना में रेलवे से जुड़ी 2,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली/हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में रेलवे से जुड़ी 2,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। साथ ही वह हैदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राज्य में मोदी की यात्रा के मद्देनजर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बंडी संजय कुमार, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का दौरा किया और दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

प्रधानमंत्री सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसमें करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा वह काजीपेट में ‘पीरियॉडिकल ओवरहॉलिंग’ कार्यशाला के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करेंगे। बयान में कहा गया है कि इसी तरह सिकंदराबाद-महबूबनगर रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य की भी शुरुआत की जाएगी। इसपर 1,231 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button