PM Modi Varanasi Visit Live: काशी में बज रहा है विकास का डमरू, PM मोदी दिखे भोजपुरी अंदाज पूर्वांचल को देंगे करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं. आज वह काशी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह पूर्वाचल के लोगों को कई परियोजनाएं भी सौंपेंगे.
वाराणसी, PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं. आज वह काशी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह पूर्वाचल के लोगों को कई परियोजनाएं भी सौंपेंगे. संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे. यहां वह श्रद्धालुओं से बातचीत के बाद संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
देश सफलता के नए कीर्तिमान बनाएगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि काशी के बाद अब अयोध्या भी समृद्ध हो रही है. जैसे काशी में वेदों का पाठ किया जाता है, वैसे ही कांची में हम संस्कृत सुनते हैं, जिसने हजारों वर्षों से भारत को एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रखा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नये कीर्तिमान रचेगा। ये मोदी की गारंटी है. पूर्णता की गारंटी सुनिश्चित है।
पीएम का संबोधन जारी
वाराणसी में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में काशी को विकास ने सींचा. उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि काशी विश्वनाथ धाम देश को निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने के लिए फिर से राष्ट्रीय भूमिका में लौट रहा है। परिसर में देशभर से विद्वान आ रहे हैं
नेवादा से ककरमत्ता पुल तक जाम
जब पीएम का काफिला चला और यातायात शुरू हुआ तो नेवादा से ककरमत्ता पुल तक भीषण जाम लग गया. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संत गुरु रविदास की जन्मस्थली पर पीएम मोदी के दौरे से पहले भेलूपुर एसीपी अतुल अंजान ने बताया कि ‘मंदिर हो, स्वतंत्रता भवन हो या पार्क हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल के साथ सीएपीएफ के जवान भी तैनात हैं. कुछ स्थानों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है, हम यह सुनिश्चित करने के लिए भक्तों को नियंत्रित करेंगे कि चीजें सुचारू रूप से चलती रहें।
#WATCH | Varanasi, UP: Ahead of PM Modi's visit to Sant Guru Ravidas Janmsthali, Bhelupur ACP Atul Anjaan says, "Proper security arrangements are made at every place be it temple, Swatantrata Bhavan or the park. CAPF personnel are also deployed along with the Police force.… pic.twitter.com/mGRQqnd7VK
— ANI (@ANI) February 23, 2024
बीएचयू स्वतंत्रता भवन पहुंचे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी बीएचयू स्वतंत्रता भवन पहुंच गए हैं। यहां शंखध्वनि से पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया।
बीएचयू की ओर बढ़ा पीएम का काफिला
पीएम मोदी का काफिला सुंदरपुर से बीएचयू की ओर बढ़ गया है। पीएम मोदी यहां स्वतंत्रता भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगे। साथ ही संस्कृत विद्यालय के बटुकों को वस्त्र, पुस्तिका और वाद्ययंत्रों का किट देंगे।
पीएम मोदी बोले, देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा, यह मोदी की गारंटी है
पीएम के आगमन को लेकर बीएचयू परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां पीएम का पल-पल इंतजार हो रहा है। पीएम मोदी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इसी कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय के बटुकों को वस्त्र, पुस्तिका और वाद्ययंत्रों का किट देंगे।
#WATCH | Varanasi: Preparations underway ahead of the inauguration of the completed Amul Banas Dairy Plant by Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/pLehcNGp37
— ANI (@ANI) February 23, 2024