इंडिया न्यूज़बिहाररायपुर क्राइम न्यूज

पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 4 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 4 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया हैं। इसके साथ ही घुसपैठियों के पास से 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक बी. एम. धर ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के पास कोई सामान या पहचान पत्र नहीं था।

खुद के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के निवासी होने का दावा करनेवाले इन बांग्लादेशी नागरिकों ने पूछताछ में बताया कि वे अमृतसर जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। आरपीएफ के निरीक्षक ने बताया कि हालांकि, आगे की जांच के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने जब बीएसएफ का कोई जवान आसपास नहीं था तो सीमा बाड़ को पार किया और ट्रेन पकड़ने के लिए एक सवारी के जरिए किशनगंज पहुंचे थे।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button