हजारीबाग के एक घर से पुलिस ने जब्त 5 करोड़ रुपए की अफीम
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के एक घर से पुलिस ने अफीम जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कामेश्वर साव नामक एक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस उपाधीक्षक आरिफ एकदम की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया।
पुलिस अधीक्षक चौथे ने कहा कि टीम ने रविवार को कामेश्वर साव के घर में छापा मारा और प्लास्टिक की एक बाल्टी में छिपाकर रखी गई 19.400 किलोग्राम अफीम और दूसरे कमरे में छिपाकर रखे गए 13 लाख रुपए नकद बरामद किए। उन्होंने दावा किया कि यह हजारीबाग पुलिस द्वारा अफीम और नकदी की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।
वहीं अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कामेश्वर साव की पत्नी रुदनी देवी, कामेश्वर साव और दामाद ज्ञानी साव के खिलाफ मामला दर्ज कर रुदनी देवी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि उनके दामाद ज्ञानी साव ने अफीम रखी थी। ज्ञानी और कामेश्वर साव फरार हैं। पुलिस के अनुसार, ज्ञानी और कामेश्वर साव को गिरफ्तार करने के लिए तलाश अभियान चलाए जाने के साथ-साथ छापेमारी की जा रही है।
(जी.एन.एस)