मुख्य समाचारराजस्थान
Trending

Population Control Law: BJP के मंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिया बड़ा बयान, 2 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ…

Population Control Law: जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बीजेपी सांसद और मंत्री समय-समय पर बयान देते रहते हैं, लेकिन सरकार इसे लेकर क्या कदम उठाने जा रही है? इस बारे में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है.

राजस्थान, Population Control Law: देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ विशेषज्ञ इस कानून के फायदे गिना रहे हैं तो कुछ लोग बढ़ती आबादी में युवा आबादी की तारीफ भी कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और संसाधन कम हो रहे हैं. ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण (Population Control Law) जरूरी है. अब भारत सरकार के स्तर पर एक कानून लाने का प्रयास किया जा रहा है कि अब 2 या 3 से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा.

जनसंख्या विस्फोट के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी (Population Control Law)

राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि सरकार को यह कदम उठाना होगा बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए सख्त कदम। भारत सरकार अपने स्तर पर कानून लाने की कोशिश कर रही है. जल्द ही कानून सबके सामने आ जायेगा. आपको बता दें कि बीजेपी के कई नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में हैं. केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने हाल ही में कहा था कि जनसंख्या विस्फोट के कारण देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं.

मुसलमानों में जन्म दर हिंदुओं से ज्यादा

पारिवारिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 2011 के बाद देश में जनसंख्या वृद्धि दर माइनस में है. वहीं, इस दौरान मुसलमानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मुसलमानों में जन्म दर हिंदुओं से ज्यादा है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाना या नहीं लाना सरकार के विवेक पर निर्भर करता है.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि फिलहाल हम ऐसा कोई कानून नहीं बनाएंगे. ऐसे में बढ़ती आबादी के कारण संसाधनों की कमी एक बड़ी समस्या है. इसको लेकर कुछ कदम उठाने की जरूरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button