छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली बैठक, दिये ये निर्देश....
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के निर्वाचन अधिकारियों के लिए मतदाताओं की सूची के प्रकाशन संबंधी जिम्मेदारी तय कर दी गई है.यहां राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक ली है
दुर्ग : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब निर्वाचन अधिकारी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली और साथ ही कई निर्देश भी दिए।
छत्तीसगढ़ की निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक की. इस दौरा लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए 1 जनवरी 2024 के अनुरूप फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के दूसरे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण काम को समयबद्ध रूप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए।
6 जनवरी से शुरू होगा प्रकाशन
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी रूम में कलेक्टर औरवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा सहित जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।
8 फरवरी को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा
इसके बाद सभी मतदान केंद्रों में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी और अभिविहित अधिकारियों द्वारा 6 जनवरी 2023 शनिवार से 22 जनवरी 2024 सोमवार तक प्राप्त दावा-आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा और 2 फरवरी 2024 तक सभी दावा-आपत्ति का निराकरण कर 8 फरवरी 2024 गुरुवार को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।