मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

आज इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सत्र आज मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रारंभ हो चुके हैं। इसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री कल करेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा। समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी।

श्री मोदी ने एक संदेश में कहा कि वे प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर पहुंचने के लिए उत्‍सुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतवंशियों के साथ जुड़ने का यह एक बड़ा अवसर है। तीन दिन का प्रवासी सम्‍मेलन कल इंदौर में शुरू हुआ।

उद्घाटन समारोह में गुयाना के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर मोहम्‍मद इरफान अली मुख्‍य अतिथि और सुरीनाम के राष्‍ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे।

इसके पहले आज इस सम्मेलन के तहत पहला सत्र आयोजित हुआ। इसका विषय‘नवाचारों और नई प्रौद्योगिकी में प्रवासी युवाओं की भूमिका’था। इस सत्र के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक मौजूद रहे।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन की थीम‘प्रवासी अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’है। इसी क्रम में सम्मेलन में कल दो सत्र होंगे, जिनके विषय‘अमृत काल में भारत के हेल्थकेयर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका : विजन ञ्च 2047’और‘भारत की सॉफ्ट पावर का लाभ उठाना – शिल्प, व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सछ्वावना’हैं।

समारोह के अंतिम दिन मंगलवार को भी दो सत्र होंगे। इनके विषय‘भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना, भारतीय डायस्पोरा की भूमिका’और‘राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी द्दष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का दोहन’हैं।

Related Articles

Back to top button