CG IAS Officers Promotion : मनोज पिंगुआ, ऋचा, निधी छिब्बर और विकासशील समेत 14 आईएएस का प्रमोशन, देखें सूची
छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया है. नई सरकार में पहला प्रमोशन आदेश रविवार शाम को जारी कर दिया गया.
रायपुर: सरकार ने 14 आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया है. नई सरकार में पहला प्रमोशन आदेश रविवार शाम को जारी कर दिया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी गई. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा अधिकारियों के वेतन मैट्रिक्स में भी बढ़ोतरी की गयी है. आईएएस मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकासशील जैसे अफसरों के नाम शामिल हैं. इन चारों आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन स्क्रीनिंग कमेटी की 26 दिसंबर को हुई बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर किया गया है |
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने
1994 बैच के चार आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया है. चारों अधिकारियों को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इनमें प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ में हैं और बाकी दिल्ली प्रतिनियुक्ति में हैं। जिसमें ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील और नीरज बंसोड़ शामिल हैं। वहीं 7 आईएएस सचिव बन गए हैं |
भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत, सत्यनारायण राठौड़, महादेव कावरे, श्यामलाल धावड़े और शारदा वर्मा। सभी विभाग एवं प्रभार यथावत रहेंगे। नरेन्द्र कुमार दुग्गा कलेक्टर जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को भी पदोन्नति मिली है। सभी पदोन्नत आईएएस अधिकारियों को उनके वेतनमान में मैट्रिक्स लेवल 14 मिलेगा। वहीं, सचिव से अपर मुख्य सचिव बनाये गये चार आईएएस अधिकारियों को मुख्य सचिव स्तर का वेतनमान मिलेगा. इन अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 17 मिलेगा |