राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार यत्नशील है पंजाब सरकार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार यत्नशील है। इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा सबसे पहले राज्य की जेलों को सुधार घर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। पंजाब सरकार ने बताया कि राज्य की जेलों को नशा-मुक्त और मोबाइल फोन से मुक्त करने के लिए लगातार औचक चैकिंग की जा रही है।
जेल में नशों और मोबाइल पहुंचाने वाले जेल विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है और अब तक की गई चैकिंग के दौरान 4716 मोबाइल फोन कैदियों के पास से जब्त किए गए हैं, जो कि बीते सालों में सबसे बड़ी संख्या है।
कैदियों में सुधार लाने के लिए 15 सितम्बर, 2022 से ‘पारिवारिक भेंट’ की शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत अच्छे आचरण वाले बंदियों की पारिवारिक मुलाकातें करवाई जाती हैं, जिससे बंदियों को जुर्म के रास्ते छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके और अपने परिवारों के साथ फिर से जोड़ा जा सके। अब तक जेलों के अंदर बंदियों की 7497 पारिवारिक मुलाकातें करवाई जा चुकी हैं।
(जी.एन.एस)