बीजेपी में शामिल हो गए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता मनप्रीत बादल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के नेता मनप्रीत बादल आज बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बादल दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे अपने त्याग पत्र में बादल ने कहा, ‘मेरा कांग्रेस से मोहभंग हो गया है।’ बादल ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा भी साझा किया।
अपने त्याग पत्र में उन्होंने लिखा, ‘पार्टी और सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे पूरा करने के लिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मुझे यह अवसर देने और मुझे सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। दुर्भाग्य से, पार्टी में प्रचलित संस्कृति और उपेक्षित रवैये के कारण, मैं अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहता ।’
मनप्रीत बादल बठिंडा से पांच बार विधायक रह चुके हैं। वह 2 बार राज्य के वित्त मंत्री रह चुके हैं। मनप्रीत 9 बार बजट पेश कर चुके हैं। उन्होंने बास्केटबॉल में भी पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। मनप्रीत के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा नेताओं ने कहा, ‘उन्हें पंजाब के हितों की चिंता है। उन्होंने एक विद्वान, सक्षम और अनुभवी नेता के रूप में पंजाब की सेवा की है। पंजाब में आज अराजकता फैल गई है। पंजाब में आर्थिक स्थिति चिंताजनक है। मनप्रीत को उसकी चिंता है। मनप्रीत बादल का जीएसटी काउंसिल में भी अच्छा और संतुलित प्रभाव था। परिषद में कार्य करते हुए वे देश हित में निर्णय लेते थे। मनप्रीत के पार्टी में आने से पंजाब में बीजेपी को मजबूती मिलेगी।’