इंडिया न्यूज़उत्तराखंडदिल्ली

पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में आपदा के लिए केंद्रीय सहायता की मांग की

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जोशीमठ में आपदा के लिए केंद्रीय सहायता की मांग की। उत्तराखंड सरकार के यहां स्थित सूचना विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर उन्हें जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव और इससे उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी दी तथा आपदा राहत के लिए केंद्रीय सहायता देने का अनुरोध किया है।

गृहमंत्री ने भू-धंसाव क्षेत्र के प्रभावितों की आवश्यक मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने शाह को जोशीमठ शहर की स्थिति की भी जानकारी दी और कहा कि यह शहर चमोली जिले का तहसील मुख्यालय होने के साथ ही भगवान श्रीबदरीनाथ जी का शीतकालीन निवास स्थान भी है।

इसके साथ ही यह शहर देश के लिए सामरिक दृष्टि से तथा सांस्कृतिक एवं पर्यटन का भी की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ पुराने भू-स्खलन के मोटी परत के मलबे के ऊपर बसा है और इस शहर का 25 प्रतिशत भू-भाग भू-धंसाव से प्रभावित हो चुका है। शहर की अनुमानित जनसंख्या लगभग 25000 है।

जोशीमठ पालिका क्षेत्र में दर्ज भवनों की संख्या लगभग 4500 है जिनमें 849 भवनों में चौड़ी दरारें पड़ चुकी है। भूधंसाव के कारण अस्थायी रूप से विस्थापित परिवारों की संख्या 250 हो चुकी है और सर्वेक्षण का कार्य जारी है इसलिए प्रभावित परिवार तथा भवनों की संख्या निरन्तर बढ़ रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न केन्र्द्रीय तकनीकी संस्थानों से कराये गये विचार विमर्श के बाद प्रारम्भिक रूप से यह सामने आया है कि क्षेत्र में वृहद् पुनर्निर्माण की आवश्यकता होगी इसलिए राज्य सरकार ने पुनर्वास के लिए पांच स्थल चिह्नित किये हैं जिनका भू-गर्भीय परीक्षण किया जा रहा है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button