इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र : केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार वाराणसी द्वारा आज आज़ादी का अमृत महोत्सव में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर ईश्वर प्रसाद महाविद्याल, हिन्दूवारी, सोनभद्र में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,प्रधानमंत्री जी की मन की बात,परीक्षा पर चर्चा,मतदाता दिवस, आज़ादी का अमृत महोत्सव, गणतंत्र दिवस, महिला सशक्तकीकरण, आदि पर सवाल किया गया सही प्रश्न का उत्तर देने वाली 20 छात्राओं ख़ुशी,अर्चना, सोनम, गुंजा, जिग्गी राय, पूजा, संजना, सुमन, सुषमा, सुधा, प्रियंका, काजल, नेहा, मीनाक्षी, सुप्रिया, शिवानी संतोषी, विभा और पूनम को पुरस्कार दिया गया ल मुख्य अतिथि संत कीनाराम पीजी कालेज राबार्ट्सगंज, सोनभद्र के प्रिंसिपल डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और गुमनाम नायकों के योगदानों का सम्मान करने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किये गये हैं l आज़ादी जन -जन के सहयोग और बलिदान से मिली है, युवा पीढ़ी को आज़ादी के मूल्यों को समझना होगा l भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश l यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से ही सम्भव हुआ है l उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित कर ही उन्हें सामजिक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाया जा सकता है l प्रश्नोत्तरी की सराहना करते हुए कहा की इससे विद्यार्थियों में नवचेतना जागृत होती है l पुरस्कार से मनोबल बढ़ता है lक्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ लालजी ने कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज बेटियां सभी दिशा में अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं l स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओ की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में महत्वपूर्ण भूमिका रही है l कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विमलेश कुमार त्रिपाठी, श्री विजय शंकर चतुर्वेदी, श्री मनीष पाण्डेय, राजेश द्विवेदी, विजय विनीत आदि ने भाग लिया l केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया l

Related Articles

Back to top button