रायपुररायपुर क्राइम न्यूज
Trending

Raipur crime news: अशोका बिरयानी के संचालक गिरफ्तार, दो कर्मचारियों के मौत के बाद चार लोगों पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला

होटल में दो कर्मचारियों की मौत के बाद कृष्णकांत तिवारी और होटल प्रबंधन के चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था. तेलीबांधा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर,Raipur crime news:  आरोपी होटल अशोका बिरयानी के संचालक केके तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. होटल में दो कर्मचारियों की मौत के बाद कृष्णकांत तिवारी और होटल प्रबंधन के चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था. तेलीबांधा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है |

बिरयानी के गटर टैंक की सफाई करने उतरे थे. लेकिन दोनों नाले में फंस गए, जहां दम घुटने से उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है

गौरतलब है कि सेंटर के दो कर्मचारी डेविड साहू और नीलकुमार पटेल लाभांडी स्थित अशोका बिरयानी के गटर टैंक की सफाई करने उतरे थे. लेकिन दोनों नाले में फंस गए, जहां दम घुटने से उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है. किसी तरह दोनों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों कर्मचारियों को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित संचालित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर साफ करने के दौरान

दो कर्मचारियों की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने बिरयानी सेंटर के बाहर मृतकों की लाश रख प्रदर्शन किया। वहीं बिरयानी सेंटर में मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन कर्मचारियों के अलावा तीन अन्य कचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।पिछले 24 घंटे से चल रहे हंगामे की खबर सुनकर राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा,रायपुर ग्रामीण के भाजपा विधायक मोतीलाल साहू समेत धरसीवां के भाजपा विधायक अनुज शर्मा मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिवार को घंटो समझाइश के बाद अल सुबह दोनों परिवारों को 15-15 कुल 30 लाख रुपए प्रबंधन से दिलवाकर शवों के साथ रवाना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button