Raipur Firing News: राजधानी में कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग, लॉरेंस और अमन साहू गैंग पर शक, पूरे शहर में नाकाबंदी.
Raipur Firing News: रायपुर में कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग, लॉरेंस और अमन साहू गैंग पर शक.....
रायपुर, Raipur Firing News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग की गई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग दो बार की गई, एक हवा में और दूसरी कार पर. दूसरी गोली कार के शीशे में लगी. खबर है कि अमन साहू गैंग ने फायरिंग की है. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई. पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी है
Raipur Firing News: मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 11 बजे की है
दो बाइक सवारों ने गोली चलाई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं। बताया जा रहा है कि जिस कारोबारी पर अटैक हुआ है, वह PR कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है। उसका सड़क निर्माण और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा कारोबार है। फिलहाल कारोबारी का नाम सामने नहीं आया है।
एसपी ने कही ये बात
राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग पर रायपुर एसएसपी ने कहा कि फायरिंग की घटना सामने आई है. कुछ दिन पहले भी फायरिंग की घटना होने से पहले हमने आरोपियों को पकड़ लिया था. ये झारखंड के आरोपी हैं. अमन साहू गिरोह के सदस्य पर झारखंड में 90 से अधिक मामले दर्ज हैं. वे इस मामले में नाकेबंदी कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हम ऐसे आरोपियों की पहचान भी कर रहे हैं.