Ram Mandir: 21 हजार लोगों को कराये जाएंगे रामलला के दर्शन
पहले चरण में दिल्ली से 21 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा के लिए अयोध्या भेजा जाएगा. चांदनी चौक जिले के लोगों को मिलेगा सबसे पहले दर्शन का मौका
अयोध्या, Ram Mandir: बीजेपी लोकसभा चुनाव तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर के अभिषेक की आभा बरकरार रखने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है. प्रदेश भाजपा दिल्ली के सभी जिलों के लोगों को हनुमत और राम कथा के साथ-साथ रामलला के दर्शन भी कराएगी। पहले चरण में दिल्ली से 21 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा के लिए अयोध्या भेजा जाएगा. चांदनी चौक जिले के लोगों को सबसे पहले भगवान राम के दर्शन का मौका मिलेगा।
1500 लोगों को ट्रेन से अयोध्या ले जाने की योजना तैयार
बीजेपी ने खास रणनीति के तहत अगले हफ्ते पांच स्पेशल ट्रेनों से तीर्थयात्रा कराने का फैसला किया है. 5 फरवरी को 1500 लोगों को ट्रेन से अयोध्या धाम ले जाने की योजना तैयार की गई है. सबसे पहले चांदनी चौक जिले के लोगों को जाने का मौका मिलेगा. इसके बाद केशवपुरम जिले के लोग जाएंगे। हालांकि ये फ्री नहीं होगा.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह तीर्थयात्रा नि:शुल्क कराई जाएगी
यात्रा, आवास, भोजन और मंदिर दर्शन के लिए बीजेपी प्रत्येक श्रद्धालु से 800 रुपये लेगी. योजना के तहत दिल्ली के लोग 5, 6, 8 और 9 फरवरी को विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम जाएंगे. इससे पहले प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल दो फरवरी को त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अयोध्या धाम राम मंदिर के दर्शन कराएंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह तीर्थयात्रा नि:शुल्क कराई जाएगी।
मनोज तिवारी सजाएंगे बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार सजाएंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा का आयोजन 1 से 3 फरवरी तक किया जाएगा। इसके लिए चौथा पुस्ता नगर के सामने यमुना खादर स्थित डीडीए के विशाल मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।
आठ लाख से अधिक लोग होंगे शामिल
तिवारी ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में पहली बार बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक दिन दिव्य दरबार का भी आयोजन किया जायेगा। अनुमान है कि तीन दिवसीय कथा में आठ लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।