Ram Mandir Pran Pratishtha Puja: आज दोपहर गर्भगृह में स्थापित होगी रामलला की मूर्ति, विशेष शुभ मुहूर्त 1.20 से 1.28 के बीच विशेष मुहूर्त
यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को है. रामलला के अभिषेक के लिए विशेष पूजा चल रही है. रामलला की मूर्ति की शोभा यात्रा हर्षोल्लास के साथ मंडप में आनंद रामायण का पाठ शुरू हुआ.
उत्तर प्रदेश, Ram Mandir Pran Pratishtha Puja: उत्तर प्रदेश सरकार राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से अयोध्या धाम जाने की अनुमति देगी। सरकार राज्य के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है. प्रमुख सचिव (पर्यटन) मुकेश मेश्राम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस महीने के अंत में लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी |
छह जिलों से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी
उन्होंने कहा कि राज्य के छह जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के लिए सरकार ने सेवा प्रदाता ऑपरेटर का चयन कर लिया है. पर्यटन विभाग केपार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राम भक्तों और पर्यटकों को गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से हेलीकॉप्टर सेवा मिलेगी. आने वाले समय में यह सुविधा जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी. प्रमुख सचिव पर्यटन मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और इसके तहत प्रदेश के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है |
क्रेन की मदद से मूर्ति को राम मंदिर के अंदर ले जाया गया
यूपी के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति को क्रेन की मदद से पवित्र स्थान पर लाया गया। विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कुछ तस्वीरें और वीडियो जारी किए थे जिसमें रामलला की बाल रूपी मूर्ति को क्रेन से मंदिर में ले जाया जा रहा था. अंदर पहुंचने के बाद उन्हें गर्भगृह में ले जाया गया |
#WATCH | Ayodhya, UP: The idol of Lord Ram was brought inside the sanctum sanctorum of the Ram Temple in Ayodhya.
A special puja was held in the sanctum sanctorum before the idol was brought inside with the help of a crane. (17.01)
(Video Source: Sharad Sharma, media in-charge… pic.twitter.com/nEpCZcpMHD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए बरेली से पहुंची विशेष इत्र और केसर धूप
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh; Bareilly's perfume businessmen prepare special perfume and Kesar 'dhoop' dedicated to the Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony in Ayodhya pic.twitter.com/KnuOvjKBVu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024
आज अयोध्या में पूजन के दौरान क्या होगा?
संकल्प गुरुवार 18 जनवरी 2024 को दोपहर 1:20 बजे होगा. फिर गणेशम्बिकापूजन, वरुणपूजन, चतुर्वेदोक्त पुण्याहवचन, मातृकापूजन, वसोर्धारापूजन (सेप्टा घृत मातृका पूजन), आयुष्य मंत्र जप, नंदीश्रद्धा, आचार्यादिचरित्रविग्वरण, मधुपर्कपूजन, मण्डपप्रवेश, पृथ्वी-कूर्म-अनंत-वराह-यज्ञभूमि-पूजन, दीर्घरक्षण, पंचगव्य-प्रोक्षण, मंडपांग वास्तुपूजन , वास्तु यज्ञ, मण्डप सूत्रवेष्टन, दुग्ध धारा, जल धारा, षोडशस्तम्भपूजनादि मण्डपपूजा (तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपालादिपूजा), मूर्ति का जलाधि वास, गन्धादिवास और सायंकालिक पूजन एवं आरती होगी।
राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम कब तक चलेगा?
राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक, प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलेंगे. 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जरूरी हर अनुष्ठान मूर्ति लगेगी. 121 आचार्य अनुष्ठान करा रहे हैं। राम मंदिर ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे समाप्त होने की उम्मीद है।
रामलला के लिए भेंट किए गए वस्त्र
राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले हेरिटेज हैंडवीविंग रीवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वस्त्र दिए जाने से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.