एंटरटेनमेंटसंपादकीय

बॉलीवुड की उभरती शख्सियत युवराज सिद्धार्थ सिंह

नीलम महाजन सिंह

दिल्ली व हरियाणा के प्रतिभावान नौजवान, युवराज सिद्धार्थ सिंह, सिनेमा क्षेत्र के उभरते हुए सितारे हैं। हरियाणा की धरती से एक से बढ़ कर एक कलाकार निकले हैं। ये कलाकार हरियाणवी फिल्म से लेकर बॉलीवुड तक में अपने कामयाबी के झंडे गाड़ चुके हैं। तात्कालिक तेलुगु फिल्म ‘शिवा’ में वे मुख्य किरदार निभा रहे हैं। सुभाष घई, सतीश कौशिक से जो हरियाणा से बॉलीवुड जाने का सिलसिला शुरू हुआ तो रणदीप हुड्डा, यशपाल सिंह, मेघना मलिक आदि कलाकारों तक जारी है। इन्ही कड़ी में शुमार हैं; युवराज सिद्धार्थ सिंह। युवराज ने अभिनय, निर्देशन, निर्माता, लेखन आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वे केवल अपनी बहुमुखी प्रतिभा से ही लोगों का दिल नहीं जीत रहे हैं, बल्कि समाज सेवा के जरिये भी लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

प्रशासनिक परिवार की पृष्ठभूमि से आए सिद्धार्थ सिंह ने अपने करियर के लिए कठिन रास्ता चुना, जिसमें अथक संघर्ष के बाद ही सफलता मिलती है। अपनी प्रतिभा, मेहनत, लगन व समर्पण के दम पर बॉलीवुड और वेब सीरीज में मजबूती अपना कदम बढ़ा रहे युवराज सिद्धार्थ सिंह का सपना अभिनय की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करने का है। सनी लियोनी के साथ मुख्य भूमिका में अभिनय कर चुके सिद्धार्थ चाहते हैं कि लोग उन्हें उनके काम से जानें। वे सोशल कारर्पोरेट रिसपॉन्सिबिलिटी यानी सीएसआर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। हाल ही में उन्होंने करोना संक्रमण से पीड़ित, समाज के वंचित आर्थिक वर्ग को करोना किट दिये, अस्पताल के लिए 25 आक्सीजन बेड दिये। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी युवराज सिद्धार्थ अपनी उपलब्धियों से देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।

युवराज का अब तक का करियर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। वे अभिनय में ही नहीं बल्कि क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। दिल्ली की भी धड़कन बन चुके युवराज मूल रूप से 1999 से हरियाणा के कोहिनूर के रूप में उभर कर आये हैं। पूर्व में सिद्धार्थ हरियाणा की क्रिकेट टीम के सदस्य चुने गए। टीम की मेहनत और सिद्धार्थ के बेमिसाल प्रदर्शन से हरियाणा ने एमए चिदंबरम ट्राफी हासिल की थी। कूच बिहार ट्राफी के लिए हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन किया था। युवराज को मैन आफ दी मैच भी दिया गया था। युवराज सिद्धार्थ सिंह को बी.सी.सी.आई. के सर्टिफिकेट मिले तथा उन्हे सेंट स्टीफेंस कॉलेज क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। एम.ए. चिदंबरम ट्राफी, कूच बिहार ट्राफी आदि में शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा की क्रिकेट टीम का तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने स्वागत किया था। सिद्धार्थ सिंह को रंजी ट्राफी के लिए हरियाणा की टीम में स्थान मिला था।

क्रिकेट में शानदार पारी के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। उन्होंने 2007 में मुख्य किरदार के रूप में मनमोहन शेट्टी तथा प्रकाश झा निर्मित फिल्म, दिल दोस्ती एटसेटरा में इमादुदीन शाह के साथ, विश्वविद्यालय छात्र राजनेता की भूमिका निभाई। उसके बाद से लगातार वे कैमरे के सामने व पीछे काम कर रहे हैं। बालीवुड की उभरती शख्सियत युवराज ने फिल्म व वेब निर्माण कंपनी ‘रेज कार्पोरेशन मिडिया’ स्थापित की है। इस कंपनी में कई कलाकार भी काम कर रहे हैं। बातचीत में युवराज सिद्धार्थ कहते हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, प्रतिभा के साथ साथ अथक परिश्रम जरूरी है। बालीवुड में स्थान बनाना एक भावात्मक संघर्ष है। असफल होने पर हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। सफल होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है।सैंट स्टीफन कालेज से एम.ए. (इतिहास) की डिग्री हासिल कर सिद्धार्थ ने लंदन से पढ़ाई की। युवराज सिद्धार्थ सिंह ने, एशियन फिल्म टी.वी. एकेडमी (एएएफटी), जैमिनी स्टुडियो से फिल्म निर्माण और डिजिटल तकनीकी में शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद अपने पैशन को पूरा करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड की चुनौतीपूर्ण राह चुनी। बहुआयमी प्रतिभा के धनी युवराज अपने छात्र जीवन में सेंट स्टीफेंस कॉलेज और कार्डिफ यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक सचिव भी रहे। इससे उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित हुई।

उपलब्धियां: युवा कलाकार युवराज सिद्धार्थ एक साथ एक्टर, निर्मता, डायरेक्टर, संगीतकार, पटकथा लेखक और गीटारिस्ट हैं। बेईमान लव में सनी लियोनी के साथ, निर्माता- निर्देशक, राजीव चौधरी के निर्देशन में युवराज सिद्धार्थ ने विख्यात बिज़नेसमैन की भूमिका निभाई। तेलुगू फिल्म शिवाय में युवराज मुख्य हीरो के रूप में कार्यरत हैं।

बॉलीवुड में पन्द्रह साल से सक्रिय युवराज सिद्धार्थ सिंह ने कई पंजाबी फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें ‘किस्मत’, ‘सुर्खी बिंदी’ और ‘शौरेयां दा पिंड’ सुपरहिट फिल्में हैं। युवराज सिद्धार्थ को ‘किस्मत’ फिल्म के लिए, पीटीसी के सात पुरस्कार प्राप्त हुये। फिल्म फेयर रायसिंग स्टार का सम्मान, युवराज सिद्धार्थ सिंह को मुबई में, फिल्म फेयर अवार्ड समारोह में दिया गया। ‘किस्मत बदलदी देखी मै … ऐमी विरक द्वारा गाया गाना सुपरहिट है।

रवि चोपड़ा, बी. आर. फिल्मज़ द्वारा निर्मित, ‘अपराधी कौन’ मे युवराज सिद्धार्थ सिंह ने, ‘रमेश बंसल’ का किरदार निभाया, जिसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया। रवि चोपड़ा ने, युवराज को दो फिल्मों में हीरो के लिए हस्ताक्षरित किया, परन्त कैंसर से उनकी मृत्य हो गई। युवराज ने अनेक वेब फिल्में बनाईं, जिनमे प्रमुख हैं: ‘चार्ली एट मिडनाइट’, जो युवाओं को ड्रग्स नहीं लेने की प्रेरणा देती है। ‘गूड लक कैफे’ मुम्बई-बलासट और आतंकवाद की कहानी है। ‘सुगर फ्री’ में, ज़ोया आफरोज़, मिस इंडिया के साथ, कॉर्पोरेट दुनिया की कठिनाइयों को दर्शाया गया है। ‘स्टीफन कींग – आई एम युयर नंबर वन फैन’ में विश्व प्रसिद्ध लेखक के प्रति, ‘क्रेजी फैन’ का चित्रण है। युवराज सिद्धार्थ सिंह की फिल्में सोनी लीव, ज़ी 5, नेटफ्लिक्स, डिज्नी आदि पर स्ट्रीम कर रही हैं। इन फिल्मों के लिए युवराज को अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया गया है। आईएएस पिता के बेटे युवराज सिद्धार्थ सिंह ने अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाकर युवाओं के लिए मिसाल पेश की है। वे कहते हैं कि मैं अपने देश और नौजवान पीढ़ी पर प्रेरणादायक प्रभाव डालना चाहता हूं। जो भी युवा अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, उनके लिए सिद्धार्थ का संदेश है कि वे कभी हिम्मत नहीं हारें, अपने लक्ष्य के प्रति अटल रहें, कभी भी नए प्रयोग से नहीं डरें व अपने लिए अवसर बनाएं। आज भी सिद्धार्थ अपने संघर्ष पथ पर अग्रसर हैं।

Related Articles

Back to top button