एंटरटेनमेंट
रुहानिका धवन ने मात्र 15 साल की उम्र में खरीदा शानदार घर
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन ने मात्र 15 साल की उम्र में अपने लिए शानदार घर खरीदा है। रुहानिका धवन ने फैंस के साथ यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही रुहानिका धवन ने नए घर की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
रुहानिका धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए घर की तस्वीरों के साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी खुशी शेयर करते हुए यह भी बताया है कि घर खरीदने का सपना कैसे पूरा हुआ। रुहानिका ने फैंस यह भी कहा कि अगर वह अपने सपने पूरे कर सकती हैं तो बाकी लोग भी कर सकते हैं।
(जी.एन.एस)