सतना
Trending

Satna News: मैहर के शारदा मंदिर में सिर काटकर चढ़ाने की कोशिश, हवन कुंड के पास युवक ने काटा अपना गला

मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित मैहर मां शारदा दरबार में एक युवक ने अपना शीश चढ़ाने के लिए चाकू से अपनी गर्दन काट ली. चाकू के घाव से उसकी गर्दन से खून बहने लगा। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया

मैहर,Satna News: आधुनिक युग में भी कुछ लोग अंधविश्वासी हैं। ऐसा ही एक उदाहरण मध्य प्रदेश के मैहर में सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गढ़गढ़ा गांव के रहने वाले लल्लाराम दहिया ने मां शारदा मंदिर के हवन कुंड के सामने अपनी गर्दन काटकर खुद को मां शारदा को अर्पित करने की कोशिश की है |

लोगों ने पकड़ लिया

जब लोगों ने युवक को ऐसा करते देखा तो उसे पकड़ लिया और फिर उसे इलाज के लिए मैहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सतना रेफर कर दिया गया |

युवक गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक लल्लाराम दहिया सोमवार को मां शारदा के दर्शन करने पहुंचे थे. यहां अंधविश्वास के चलते उसने अपनी गर्दन काटकर मां शारदा के चरणों में समर्पित करने की कोशिश की। हालांकि, उसे ऐसा करते देख आस-पास मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया. इसी दौरान उसकी गर्दन कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आत्‍महत्‍या का मामला दर्ज

पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि गर्दन की नस कट जाने के कारण लल्लाराम बोलने की स्थिति में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button