दुर्ग
Trending
सात साल की मासूम अंजनी बनी बाल पुलिस आरक्षक, पिता की असामयिक मौत के बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति
हाथ में नियुक्ति पत्र थामे सात साल के मासूम की निगाहें वर्दीधारियों के बीच अपने पिता को तलाश रही थीं। उसे क्या पता था कि उसके पिता कभी वापस नहीं लौटेंगे
दुर्ग : हाथ में नियुक्ति पत्र थामे सात साल की मासूम की आंखे वर्दीधारियों में अपने पिता को तलाश रही थी। उसे क्या पता था कि अब उसके पिता कभी लौटकर नहीं आने वाले। दुर्ग एससपी ने फौरन मासूम के इस मर्म को भांप लिया। उन्होंने सात साल की अंजनी के सिर पर आत्मीयता के साथ हाथ फेरा, कहा बधाई हो बेटा अब तूम भी पुलिस बन गई हो।
पिता के असामयिक मौत के बाद अंजनी भट्ट को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया। एसएसपी दुर्ग रामगोपाल गर्ग ने इस दौरान अबोध बालिका अंजनी से आत्मीयता के साथ बातचीत की। बाल आरक्षक के रुप में भर्ती की गई बच्ची के पिता की असामयिक मृत्यु के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
एसएसपी ने बच्ची के सिर पर हाथ फेरा
अंजनी बुधवार को अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। एसएसपी ने बच्ची के सिर पर हाथ फेरा। उसे बताया कि अब आप भी पुलिस बन गए हो। एसएसपी ने दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के आकस्मिक निधन पर सांत्वना दी। परिवार को किसी भी प्रकार की आवश्यकता में दुर्ग पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान करने आश्वास्त किया गया। अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई। दुर्ग पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्रवाई जल्द कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया गया।