मध्य प्रदेश

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना : नव वर्ष के पहले दिन रचा गया कोयला अनलोडिंग करने का नया कीर्तिमान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

भोपाल : श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में नव वर्ष के पहले दिन कोल रैक से कोयला अनलोडिंग करने का नया कीर्तिमान रचा गया है। खंडवा स्थित श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह में एक जनवरी को प्राप्त सभी 14 रैकों को रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए समय से कम समय में खाली किया (अनलोड) गया। यह श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की स्थापना से अभी तक एक ही दिन में सर्वाधिक रैक खाली करने का कीर्तिमान है।

रेलवे द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के लिए पांच घंटे प्रति रैक का समय निर्धारित है, लेकिन एक जनवरी को ताप विद्युत परियोजना में रैक को और भी कम समय में (4 घंटे 30 मिनट प्रति रैक) खाली करने का उल्लेखनीय कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय से ज्यादा समय लगने पर रेलवे द्वारा विलंब शुल्क (डेमरेज चार्ज) अधिरोपित किया जाता है। एक ही दिन में अधिक रैक आने पर इन्हें समयावधि में खाली करना जटिल कार्य है, इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए संपूर्ण प्रणाली और उपकरणों की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है। निर्धारित समय से कम समय में रैक खाली होने से रेलवे को कोल परिवहन के लिए रैक उपलब्धता बढ़ जाती है।

इस उपलब्धि पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया के समस्त अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कीर्तिमान बनेंगे।

Related Articles

Back to top button