इंडिया न्यूज़खेल समाचारपंजाब

महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों से घिरे खेल मंत्री संदीप सिंह से साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

चंडीगढ़ : हरियाणा में महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों से घिरे खेल मंत्री संदीप सिंह से चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने फिर पूछताछ की। अब एसआईटी ने सेक्टर 26 स्थित पुलिस थाने में मंत्री से सात घंटे तक पूछताछ की है। साथ ही पुलिस ने मंत्री के दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। पूछताछ के दौरान संदीप सिंह ने कुछ दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं। बता दें कि बीते बुधवार को भी एसआईटी की टीम संदीप के आवास पर करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले महिला खिलाड़ी को भी संदीप सिंह के आवास पर बुलाकर एसआईटी की टीम ने सीन रिकरिएट कराया।

पूछताछ के दौरान पुलिस की ओर से मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। संदीप सिंह के आवास के बाहर बैरिंकेडिंग की गई थी। मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच के मामले में एसआईटी चंडीगढ़ को बड़ा सुराग हाथ लगा है। एसआईटी ने महिला कोच को 1 करोड़ की रिश्वत का ऑफर करने वाली की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि वह हरियाणा राज्य एथलेटिक्स संघ का सदस्य है।

उसी के द्वारा महिला कोच को एक महीने के लिए 1 करोड़ और विदेश जाने का ऑफर दिया गया था। पूछताछ के लिए टीम ने उस पदाधिकारी को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भी जारी किया है। चंडीगढ़ स्थित इनेलो ऑफिस में प्रेसवार्ता कर महिला कोच ने बताया था कि उन्होंने हरियाणा एथलेटिक्स कोच पंचकूला में ज्वाइन किया था। खेल मंत्री भी वहां विजिट करने के लिए आते थे। इस बीच मंत्री संदीप सिंह ने उसके साथ इंस्टाग्राम पर बात की।

मंत्री ने यह बात वेनिश मोड में की और सभी मैसेज 24 घंटे बाद खुद ही डिलीट हो गए। इसके बाद उन्होंने स्पेन चैट पर बात करने को कहा। यही नहीं इसके बाद मंत्री ने उसे सेक्टर 7 में लेक साइड पर मिलने के लिए बुलाया। जब वह मिलने नहीं गई तो संदीप सिंह उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक-अनब्लॉक करते रहे।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button