ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन जरुरी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के संदर्भ में विभिन्न विभागों की तैयारी के संदर्भ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागाध्यक्षों से जनपद में निवेश को इच्छुक व्यक्तियों/ संस्थाओं को आमंत्रित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।इस क्रम में उद्योग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, विद्युत, वाणिज्य कर, श्रम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सा, आबकारी, पर्यटन, उद्यान विभाग के विभागाध्यक्षों से संबंधित क्षेत्र में निवेश को इच्छुक निवेशकर्ता/ संस्थानों के बारे में जिलाधिकारी ने पूछा।जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग जनपद में निवेश को इच्छुक निवेश कर्ताओं को प्रोत्साहित करें व उनसे आवेदन आमंत्रित करें। जनपद में रोजगार व अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हेतु यह आवश्यक है।इस क्रम में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए बताया कि सभी विभागों के लिए निवेशकर्ताओं के आवेदन हेतु एक फॉर्मेट तैयार करें उसे विभिन्न विभागाध्यक्षों को भेज जाए! जिलाधिकारी ने जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं को देखते हुए निवेश कर्ताओं को आमंत्रित किए जाने हेतु सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनपद की अर्थव्यवस्था और रोजगार में संवर्धन के लिए निवेश काफी जरूरी है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, व सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।