इंडिया न्यूज़जम्मू कश्मीररायपुर क्राइम न्यूज

पुलवामा में सीआरपीएफ जवान की बंदूक छीनकर भाग गया एक संदिग्ध

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास इस समय हथियारों की भारी कमी चल रही है। आतंकी के लिए वारदातों को बिना हथियारों के अंजाम देना इनके लिए भी काफी मुसीबत बनी हुई है। इस बीच खबर है कि, पुलवामा में एक संदिग्ध सीआरपीएफ जवान की बंदूक छीनकर भाग गया। सुरक्षाबलों ने इसके पकड़ने के लिए इलाकों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

स्थानीय पुलिस ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि सीआरपीएफ की 183वीं बटालियन के जवान पुलवामा के राजपोरा इलाके में गश्त लगा रहे थे, ऐसे में एक व्यक्ति ने सीआरपीएफ के एएसआई की राइफल छीन ली और मौके से भागने में कामयाब रहा। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की टीमें उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button