Swachh Survekshan 2023: मध्य प्रदेश के 6, छत्तीसगढ़ के 5 शहरों को मिला अवार्ड.. भोपाल को क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल
महू कैंटोनमेंट बोर्ड को देश के सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड का पुरस्कार मिला। मध्य प्रदेश ने देश में सबसे स्वच्छ राज्य का दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इंदौर, MP Swachh Survekshan 2023:. इंदौर को सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। सीएम मोहन यादव को यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरस्कार दिया है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भी मौजूद रहे. वहीं, इस बार इंदौर के साथ सूरत को भी संयुक्त रूप से स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है।
इंदौर ने लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है
इंदौर को स्वच्छ बनाने में वहां की जनता के साथ-साथ नगर निगम की भी बड़ी भूमिका है। जनभागीदारी से इंदौर को यह खिताब लगातार मिलता रहा है। बीच-बीच में नगर निगम और शहर के जन प्रतिनिधि इसे लेकर अभियान चलाते रहते हैं. यह इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि है। वहीं, दूसरे राज्यों से भी लोग इंदौर की सफाई व्यवस्था देखने आते हैं.
इंदौर की सबसे खास बात यह है कि यहां शहर से निकलने वाले कचरे से गैस बनाई जाती है
उसी गैस से शहर में सीएनजी बसें चलती हैं। इंदौर में कचरे से गैस बनाने का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.इंदौर के साथ-साथ मध्य प्रदेश को भी स्वच्छता सर्वेक्षण में बेस्ट फॉर्मफर्मिंग स्टेट में सेकंड रैंक मिला है। यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश के दूसरे शहरों की रैंकिंग में भी सुधार आई है।
स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के 6 शहरों को पुरस्कार मिला है
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 5 शहरों को पुरस्कार मिला है. राजधानी भोपाल को स्वच्छतम राज्य राजधानी का पुरस्कार मिला है। आपको बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश के 378 शहरों ने हिस्सा लिया था. देशभर के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग की घोषणा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की थी.स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इंदौर एक बार फिर देश के सबसे स्वच्छ शहर की दौड़ में अव्वल रहा। इंदौर 2017 से इंदौर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर एक पर बना हुआ है। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के बुधनी, भोपाल, अमरकंटक और महू कैंटोनमेंट बोर्ड को भी पुरस्कार मिला है।
सीएम ने इंदौर को दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार प्रथम आने पर मध्य प्रदेश और इंदौर की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्वच्छता न केवल उनकी आदत बन गई है, बल्कि अब स्वच्छता उनकी सोच में भी है। मैं स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए सभी प्रदेशवासियों, स्वच्छता कार्य में लगी पूरी टीम और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को बधाई देता हूँ। मैं अपील करता हूं कि स्वच्छता के प्रति आपका जुनून कभी कम न हो।