इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश

स्वच्छ जल मिशन को धरातल पर लागू करने के उद्देश्य से 40 से अधिक वॉटर प्लांट की स्थापना करने का लक्ष्य

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना नगर के अम्बेडकर नगर में रामकोला रोड पर स्थित श्री शनिदेव मंदिर द्वार और मंदिर परिसर में आरओ वाटर प्लांट का लोकार्पण आज नगरपालिका पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के क्रम में पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि वर्तमान बोर्ड की स्थापना के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर पर एक भव्य गेट की मांग की जा रही थी ! जिसे आज लोकार्पित करके प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। आरओ प्लांट की स्थापना को लेकर उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के स्वच्छ जल मिशन को नगरीय स्तर पर धरातल पर लागू करने के उद्देश्य से पूर्व में ही 15वा वित्त आयोग मद से 40 से अधिक वॉटर प्लांट की स्थापना करने का लक्ष्य तय किया गया था। भीड़भाड़ वाले इलाकों व सार्वजनिक क्षेत्रों को चिन्हित करके जगह जगह स्थापना की जा रही है जिससे स्वच्छ पेयजल की समुचित आपूर्ति की जा सके। मंदिर परिसर में बने भव्य द्वार को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति शांति और आध्यात्म को खुद में समेटे हुए है। ऐसे स्थानों का सुंदरीकरण कर पर्यटन के दृष्टिकोण से विभिन्न मंदिरों मठों ब्रम्हस्थानों का विकास किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ लालबाबू शाह सुरेश शाह संतोष मिश्रा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल सभासद अतुल मिश्रा राजकुमार चौरसिया राजन जायसवाल चंदन जायसवाल सौरभ सिंह लिंकन सिंह योगेंद्र शाह राहुल शाह छोटू शाह हरेंद्र शाह कमलेश शाह विजय शाह रविन्द्र शाह राजदेव शाह अविनाश शाह अरुण सिंह उपेंद्र शाह अजय शाह साधु शाह विनोद शाह विजय कौशिक दीपक जायसवाल विजय शर्मा हरिमोहन जायसवाल अजय शर्मा ब्रजेश शर्मा मंटू पाठक आलोक विश्वकर्मा नीरज मिश्रा भरत चौधरी राजेश जायसवाल धीरज शर्मा अनूप गौड़ आदर्श जायसवाल राजेश कुशवाहा संदीप जायसवाल आकाश वर्मा विनय मद्धेशीया श्याम साहा मितुंजय दीक्षित सहित अन्य उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button