‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उद्देश्य देश में फैलाई जा रही नफरत और हिंसा को दूर करना है : राहुल गांधी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का मकसद आम आदमी के मन से डर को दूर करना और महंगाई और युवाओं में बेरोजगारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। राहुल ने कहा, ‘‘इस यात्रा का उद्देश्य देश में फैलाई जा रही नफरत और हिंसा को दूर करना है। भाजपा की नीतियों नोटबंदी, गलत जीएसटी के माध्यम से युवाओं, किसानों, मजदूरों में डर पैदा करना है, क्योंकि वे जानते हैं कि जब वे डर फैलाते हैं तो इसे बदलना आसान होता है।”
उन्होंने कहा, ‘हम डर को दूर करने की राजनीति करते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि डर और नफरत से देश को कोई फायदा नहीं होगा।’ यात्रा के दो अन्य लक्ष्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे महंगाई और बेरोजगारी है। बागपत-शामली सीमा पर बड़ौत में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 110 दिनों में 3000 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बावजूद उन्हें टी-शर्ट में न तो थकान महसूस हो रही है, और न ही ठंड लग रही है।
“मैं उन्हें ‘मित्र’ (दोस्त) कहता हूं, लेकिन मित्रों का काम नही करते यह लोग, हमारा छोड़ो जनता के मित्रों का काम नही करते यह लोग, क्योंकि आपके मित्र होते तो आपको यह देश की सच्चाई दिखाते, बेरोजगारी के बारे में बताते, महंगाई के बारे में बताते।
(जी.एन.एस)