इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश

रेलवे की भूमि पर फैले अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जरवल रोड बहराइच : स्थानीय रेलवे की भूमि पर फैले अतिक्रमण को अभियान चलाकर रेलवे अधिकारियो ने पुलिस बल व राजस्व अधिकारियो की मौजूदगी में बुलडोजर से हटवाया है। जरवल रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पीछे रेलवे भूमि पर स्थानीय लोगो द्वारा किए गए निर्माण को रेलवे अधिकारियो ने पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में बुलडोजर से ढहवा कर भूमि खाली कराई गई है। टीम ने जरवल रोड बस स्टॉप से चीनी मिल रेलवे क्रॉसिंग के पास तक अतिक्रमण हटवाया है। इस दौरान स्थानीय बाजार के निवासियों के घर के पीछे बने शौचालय टैंक, दिवाले,चबूतरा व हैंड पंप बोरिंग को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया गया। हैंड पंप बोरिंग टूटने से दर्जनों लोगों के यहां पेय जल का संकट उत्पन्न हो गया है। लोगो का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व कोई नोटिस नही दी गई थी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुभीर चटर्जी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कराई गई थी। लोगो को मौखिक भी अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी गई थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पूर्व निर्धारित तिथि पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया है तथा रेलवे की भूमि को खाली कराया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार पी पी गिरी, जरवल रोड थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुभीर चटर्जी, जूनियर इंजीनियर रेलवे आकाश सिन्हा घाघरा घाट चौंकी इंचार्ज टी एन मौर्य समेत रेलवे सुरक्षा बल के जवान व स्थानीय पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button