एनसीसी में 35 प्रतिशत बढ़ी है बालिकाओं की भागीदारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : राष्ट्रीय कैडेट कोर- एनसीसी में बालिकाओं की भागीदारी 2010 की 13 प्रतिशत की तुलना में 35 प्रतिशत बढ़ी है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस शिविर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कहा कि केरल, पूर्वोत्तर और दिल्ली की बालिकाओं की एनसीसी में भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 710 बालिकाओं सहित दो हजार से अधिक कैडेट लगभग महीने भर के एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर में जम्मू-कश्मीर के 114 कैडेट और पूर्वोत्तर क्षेत्र के 120 कैडेट भी शामिल हैं। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कहा कि युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 19 देशों के कैडेट भी हिस्सा ले रहे हैं।
इस शिविर में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं, राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रम और संस्थागत प्रशिक्षण सहित कई गतिविधियों में कैडेटों की भागीदारी होगी। इस शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम के जरिए देश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखाना है। साथ ही इस शिविर का उद्देश्य कैडेटों के व्यक्तित्व की विशेषताओं को बढ़ाना और उनके मूल्यों को सशक्त करना है।