तीन दिवसीय परम्परागत माही महोत्सव का बांसवाडा वासियों ने उठाया आनन्द
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बांसवाड़ा : बांसवाड़ा में जिला प्रशासन, नगरपरिषद व पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय परम्परागत माही महोत्सव का बांसवाडा वासियों ने आनन्द उठाया।
माही महोत्सव का आयोजन 7 जनवरी से 9 जनवरी तक हुआ। माही महोत्सव का भव्य आगाज कुशलबांग मैदान से शुरू हुआ और मनोहारी शोभायात्रा के भव्य नज़ारों ने शहरवासियों का मन मोह लिया।
शोभायात्रा का शुभारंभ जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने हरी झण्डी दिखाकर किया। शोभायात्रा में जिला कलक्टर श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीणा, बांसवाडा रियासत के महारावल श्री जगमाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं शोभायात्रा के नोडल प्रभारी गोविन्द सिंह राणावत, सहित महोत्सव से जुडे अधिकारीगण एवं शहर के नगरपरिषद, समाजसेवी और सभी धर्मो के प्रबुद्व गणमान्य प्रतिनिधिगण मौजूद रहें।
उत्साह व मनोरंजन की मिसाल बना माही महोत्सव
माही महोत्सव में विभिन्न समुदायों, समाजों, संस्थाओं, धार्मिक प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों, गणमान्य अतिथियों और नागरिकों ने पूर्ण उमंग एवं उत्साह से हिस्सा लिया। शोभायात्रा में शामिल लोक सांस्कृतिक दलों ने रास्ते भर विभिन्न मनमोही लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोकानुरंजन करते हुए माही महोत्सव के उल्लास का दिग्दर्शन कराया। शहरवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवृष्टि से स्वागत किया।
शोभयात्रा को देखकर शहरवासी मंत्र मुग्ध हो उठे
शोभायात्रा में पर्यटन विभाग के लोक कलाकारों के 70 कलाकारों ने, नगर क्षेत्र की 43 स्कूलों के 1500 छात्र-छात्राओं, विभिन्न पंचायत समिति के 550 कलाकारों, विभिन्न समाजों व स्वयं सेवी संस्थाओं के 500 से अधिक प्रतिनिधियों व बैण्ड वादक दल में पुलिस बैण्ड व 11 स्कूलों के बच्चों ने बैण्ड के साथ प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में घोडे, ऊंट बैल गाड़ी पर सवार होकर विभिन्न समाज के लोगों के साथ मथुरा से आएं राधा-कृष्ण के कलाकारों के भजनों ने शोभायात्रा को मधूर व आनन्दमय बना दिया। दो किलो मीटर लम्बी शोभायात्रा को देखकर शहरवासी मंत्र मुग्ध हो उठे।
जगमेरु हिल में शुरु हुई पैराग्लाईडिंग
माही महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बांसवाडा के प्रसिद्व जगमेरु हिल पर पैरागलाइडिग का जिलेवासियों ने आनन्द लिया।
आला बरोड़ा माही बेक वाटर स्थल पर बर्ड फेयर
माही महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को प्रकृति की वादियों के बीच आला बरोड़ा गांव के माही बेक वाटर एरिया में बर्ड फेयर का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित प्रकृति प्रेमियों ने परिन्दों की गतिविधियों के रोचक नज़ारों का आनन्द लिया।
कुशलबाग मैदान में माही महोत्सव के तहत विधि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ’’वागड को जानें’’ बौद्विक प्रतियोगिता,मटका दौड़, कुर्सी दौड़, मेहंदी, सतोलिया, रूमाल झपट्टा, साफा बांधना प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय नृत्यकार दीपक महाराज की कथक प्रस्तुति ने मोहा नगरवासियों एवं आगंतुको मन
रोशनी से नहाया अरथूना पुरा धाम परिसर, मोहन वीणा के सुरों ने किया मोहित,
सुर-ताल से सजी शास्त्रीय संगीत निशा ने किया मंत्रमुग्ध
जिला प्रशासन द्वारा कला-संस्कृति और ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत के साथ नैसर्गिक सौंदर्य को अपने आंचल में समाहित करने वाले और बांसवाड़ा जिले को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए आयोजित माही महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार शाम मशहूर पुराधाम अरथूना देवालय समूह परिसर मोहन वीणा के सुरों से शास्त्रीय संगीत निशा से सरोबार रहा।
इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं नृत्याचार्य महाराज बिन्दादीन हुए वंश परम्परा के भाई कालका प्रसाद, श्री अन्छुन महाराज, लच्छु महाराज, शम्भु महाराज एवं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित बिरजू महाराज के पुत्र प्रसिद्ध कथक नृत्यकार दीपक महाराज की पारम्परिक कथक नृत्य प्रस्तुति ने बड़ी संख्या में उपस्थित संगीत रसिक श्रोताओं का मन मोह लिया।
इन्द्रधनुषी सतरंगी रोशनी में नहाये अरथुना धाम परिसर में दीपक महाराज द्वारा प्रस्तुत कथक नृत्य में हारमोनियम पर जयवर्धन दाधीच, सारंगी पर वारिस खान और तबले पर प्रान्शु चतुरलाल ने संगत दी।
मिस्टर एण्ड माही प्रतियोगिता के जज बने पंकज जोशी व दिव्या उपाध्याय
माही महोत्सव के लिए आएं मेहमान पंकज जोशी व दिव्या उपाध्याय आर्कषण का केन्द्र रहें उनके आने से उनके प्रशंसको ने उनके साथ सैल्फी ली।
सांस्कृतिक संध्या पर जाने माने सैलेब्रिट्री ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें वाईस ऑफ इंडिया के जस्सू खान, एलबम सिंगर अंकित मिश्रा, कॉमेडियन अंकित सिसोदिया, इंडिया गॉट टेलेन्ट के अनामिका-मनीष व अर्पित पवार तथा एंकर प्रियंका कुशवाहा थी।
गेमन जल भराव क्षेत्र में हुई रौचक नौकायन प्रतियोगिता, बेहतर विजेताओं को मिले खिताब
माही महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बांसवाडा के महाराणा प्रताप सेतू पर नौकायन प्रतियोगिता व माही पूजन का शानदार कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर,नगरपरिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेद्वी, राज परिवार के महारावल श्री जगमाल सिंह छोटी सरवन प्रधान श्रीमती संगीता मईडा व सरपंच सहित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन मौजूद रहे।