इंडिया न्यूज़पंजाब

इंदरजीत सिंह इंदी पर थर्ड डिग्री टार्चर?, सिविल अस्पताल में मैडीकल जांच करवाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

लुधियाना : सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने विजीलैंस ऑफिस के बाहर पहुंच कर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे कि कांग्रेसी वर्कर इंदरजीत सिंह इंदी पर थर्ड डिग्री टार्चर किया जा रहा है। जिसके बाद विजीलैंस अधिकारियों ने आरोपी इंदरजीत इंदी की सिविल अस्पताल में मैडीकल जांच करवाई। यह जांच सिविल अस्पताल के दो डाक्टरों के बोर्ड की तरफ से की गई थी। इस मेडिकल जांच में इंदरजीत सिंह इंदी फिट पाया गया है।

उधर, दूसरी तरफ इंदरजीत इंदी से विजीलैंस अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे है। सूत्र बताते है कि पूछताछ के दौरान इंदी ने बताया कि चार महीने तक वह इधर-उधर भटकता रहा ताकि उसे अदालत से राहत मिल सके। लोकल अदालत से राहत न मिलने पर वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा, वहां भी राहत नहीं मिली तो वह सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। वहां राहत न मिली तो खुद को भगौड़ा होने से पहले उसे सरेंडर करना पड़ा। चार महीने तक वह धार्मिक स्थानों पर जाता रहा।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button