रायपुर क्राइम न्यूजवर्ल्ड

इमरान खान पर जानलेवा हमले के तीन और संदिग्ध गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

पेशावर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पिछले साल उनकी पार्टी की रैली के दौरान हुए असफल जानलेवा हमले के सिलसिले में तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया, ‘‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के दो कार्यकर्ताओं मुदस्सर नजीर और अहसान अली को उनके सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से गुजरांवाला डिवीजन से गिरफ्तार किया गया है।”

उन्होंने बताया कि एक अन्य संदिग्ध तय्यब बट को मुख्य संदिग्ध मुहम्मद नवीद को हथियार मुहैया कर हमले में मदद करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष खान को तीन नवंबर को दाहिने पैर में उस समय गोली लगी थी जब लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद में कंटेनर ट्रक पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

खान ने मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर मार्च निकाला था। पुलिस ने इससे पहले मुख्य संदिग्ध मुहम्मद नवीद को उसके रिश्ते के भाई वकास के साथ गिरफ्तार किया था। नवीद ने ही खान पर गोली चलाई थी और इस समय न्यायिक हिरासत में है जबकि वकास संयुक्त जांच टीम (JIT) की हिरासत में है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button