वर्ल्ड
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
केपी : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (केपी) में हुए आतंकवादी हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक सामग्री ले जा रहे आतंकवादियों के एक समूह ने देश के केपी प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा से सटे जिले, किबर एजेंसी के तख्ता बेग इलाके में एक पुलिस चौकी पर हमला किया।
पुलिस बल और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अपराधियों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी समूह ने हमले का दावा नहीं किया है।
(जी.एन.एस)