भोपाल
Trending

Tiranga Yatra in Bhopa: कोलार से शुरू हुई 30 किमी लंबी भव्य तिरंगा यात्रा, सीएम डॉ. मोहन यादव हुए शामिल, बैरागढ़ में होगी समापन

Tiranga Yatra in Bhopa: भव्य तिरंगा यात्रा कोलार के मदर टेरेसा स्कूल के सामने से प्रारंभ हुई, जो न्यू मार्केट, कमला पार्क, वीआईपी रोड, लालघाटी होते हुए .....

भोपाल,Tiranga Yatra in Bhopa:  सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्था कर्मश्री के तत्वावधान में आज भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. 30 किमी लंबी यह यात्रा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार से शुरू हुई और संत हिरदाराम नगर पहुंचकर समाप्त होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलार से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ खुली जीप में कुछ दूरी तक इस तिरंगा यात्रा में उनके साथ रहे।

Tiranga Yatra in Bhopa: हजारों दोपहिया वाहनों का रैला

इस भव्य तिरंगा यात्रा में करीब 70 हजार लोग शामिल हुए हैं। क्षेत्रीय विधायक और कर्मश्री संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बताया कि “हर घर तिरंगा अभियान” और “अखंड भारत संकल्प दिवस” के तारतम्य में यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में शामिल होने के लिए लगभग 35 हजार वाहनों का पंजीयन कराया गया है।

जगह-जगह होगा स्वागत

यात्रा में दोपहिया वाहनों पर सवार लगभग 70 हजार देशभक्त हाथों में तिरंगा थामकर चल रहे हैं। तिरंगा यात्रा के स्वागत के लिए पूरे यात्रा मार्ग के पांच सौ से अधिक स्थानों पर स्वागत मंच सजाए गए हैं। इन स्वागत मंचों पर खड़े होकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग तिरंगा यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं।
naidunia_image

इन मार्गों से गुजरेगी तिरंगा यात्रा

यह भव्य तिरंगा यात्रा कोलार के मदर टेरेसा स्कूल के सामने से प्रारंभ होकर, डीमार्ट चौराहा, ललिता नगर, कोलार थाना, बीमाकुंज, नयापुरा, सर्वधर्म पुलिया, चूनाभटटी चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, मैनिट चौराहा, माता मंदिर, न्यू-मार्केट, रोशनुपरा चौराहा, बाणगंगा चौराहा, पोलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, वीआइपी रोड होते हुए लालघाटी चौराहा से हलालपुरा बस स्टैंड से चंचल चौराहा, काली मंदिर तिराहा, आकाश गार्डन होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि उपज मंडी भैंसाखेड़ी पर समाप्त होगी। तिरंगा यात्रा के दौरान वाहनों का मार्ग परिवर्तन इस तरह रहेगा।
कोलार क्षेत्र
कोलार डैम से डी-मार्ट चौराहा, चूनाभटटी की ओर आने वाले बड़े/मध्यम/यात्रीयान वाहन सुबह आठ बजे से परिवर्तित किए गए। ये वाहन गोल जोड़ चौराहा से गोलगांव, अमरावद कला, सेमराकला गांव, मानरोवर डेंटल कालेज तिराहा, दानिश कुंज चौराहा, जेके अस्पताल तिराहा, बाबानगर होते हुये मनीषा मार्केट से आगे की ओर आ-जा सकेंगे।
*- इसी प्रकार कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, चार इमली, पांच नम्बर स्टाप, राजीव गांधी चौराहा की ओर से आने वाले बड़े/मध्यम/यात्रीयान वाहन जो कोलार रोड़ अथवा चूनाभट्टी से कोलार डैम की ओर जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन प्रशासन अकादमी, मनीषा मार्केट, बाबानगर से जेके अस्पताल, दानिश कुंज चौराहा, मानसरोवर डेंटल कालेज, सेमराकला गांव, अमरावद कला से गोल जोड़ जाने वाले मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।
*- नेहरू नगर, रातीबड़ की ओर से आने वाले वाहन जो चूनाभटटी चौराहा से कोलार रोड होकर मंदाकिनी अथवा डी-मार्ट की ओर जाना चाहते है वे सभी वाहन चूनाभटटी चौराहा से बाबा नगर, जेके अस्पताल, दानिश कुंज चौराहा से आगे की ओर आ-जा सकेंगे, किन्तु तिरंगा यात्रा की लोकेशन सर्वधर्म पुलिया होने पर कलियासोत तिराहा की ओर से आने वाला मार्ग का यातायात पूर्ण रूप से परिवर्तित रहेगा। उक्त वाहन कलियासोत तिराहा से 13-गेट होकर अमरनाथ कालोनी से बंजारी दशहरा मैदान, बंजारी चौराहा से आ-जा सकेंगे।
*- तिरंगा यात्रा प्रारंभ होने पर आवश्यकतानुसार डायवर्सन प्वाइंट जैसेः- डी-मार्ट चौराहा, मानसरोवर डेंटल कालेज तिराहा, दानिश कुंज चौराहा, जेके अस्पताल तिराहा, बाबा नगर तिराहा, कलियासोत तिराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, राजीवगांधी चौराहा से यातायात परिवर्तित करके संचालित करवाया जावेगा।
संत हिरदाराम नगर क्षेत्र
*- तिरंगा यात्रा की लोकेशन वीआइपी मार्ग पर होने पर सीहोर की ओर से संतहिरदाराम नगर-लालघाटी-भोपाल की ओर आने वाले बड़े/मध्यम/यात्रीयान वाहन खजूरी बायपास से मुबारकपुर होते हुये गांधीनगर से लालघाटी की ओर आ-जा सकेंगे।
*- इसी प्रकार लालघाटी से बैरागढ़ होते हुये सीहोर-इन्दौर की ओर जाने वाले समस्त बड़े/मध्यम/यात्रीयान वाहन गांधीनगर से मुबारकपुर होते हुए खजूरी बायपास से आगे की ओर आ-जा सकेंगे।

तिरंगा यात्रा के लिए चकाचक हुआ कोलार

कोलार मेन रोड से बुधवार को निकलने वाली तिरंगा यात्रा के चलते सोमवार से कोलार मेन रोड पर जोरों से साफ-सफाई शुरू हुई। सिक्स लेन की न सिर्फ साफ-सफाई की गई, बल्कि सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट के खंभे भी लगाए गए हैं। यह देखकर कहना गलत नहीं होगा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोलार जगमग हो उठेगा। कोलार मेन रोड को चकाचक किया जा रहा है। नगर निगम के सफाई कर्मी सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं। सेंट्रल वर्ज के किनारों पर बिखरी धूल मिट्टी को समेटा जा रहा है। इसके अलावा सर्वधर्म पुल पर लगी रैलिंग में लोहे की छड़ लगाई जा रही है। पुल पर स्ट्रीट लाइट के खंभे लगाने के साथ-साथ एक खंभे पर एक के बजाय दो स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिनकी टेस्टिंग भी लगे हाथों हो रही है। यह साफ-सफाई कार्य मदर टेरेसा स्कूल से लेकर चूना भट्टी तिराहे काली मंदिर तक तो नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button