मध्य प्रदेश

विज्ञान महोत्सव में जनजातीय कार्य विभाग : शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

भोपाल : जनजातीय कार्य विभाग ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में 21 से 24 जनवरी चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव-2022 में विभागीय प्रदर्शनी लगाई है। शिक्षा के क्षेत्र में अपने बढ़ते कदमों को दर्शाते हुए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। विभाग की मध्यप्रदेश स्पेशल एंड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी (एमपी-सरस) द्वारा प्रदेश के जनजातीय जिलों में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को दिखाया गया है।

जनजातीय विभाग की प्रदर्शनी के शिक्षा के क्षेत्र में विभाग की अभूतपूर्व और महत्वकांक्षी सीएम राइज स्कूल योजना को भी इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। इसमें प्रदेश के जनजातीय जिलों में निर्मित होने वाले विभागीय 95 सीएम राइज स्कूल के चुनिंदा कॉन्सेप्ट प्लान, बिल्डिंग का एरियर व्यू, प्री-नर्सरी व सीनियर क्लासरूम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की पैनल प्रदर्शनी लगाई गई है। आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्था द्वारा प्रकाशित शोध पुस्तकें, फोटो संग्रह और कॉफी टेबल बुक्स की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। विभाग की छात्रवृत्ति, निशुल्क कोचिंग, रोजगार कौशल, छात्रावास/ आश्रम और विशिष्ट आवासीय विद्यालयों से संबंधित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई हैं। बावड़िया कला भोपाल स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तैयार विज्ञान मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं। इन विद्यार्थियों ने फेस्टिवल में लगी अन्य प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।

Related Articles

Back to top button