इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश
अज्ञात कारणों से लगी आग में छप्पर के नीचे बंधी दो भैंसों की जलकर मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हसनगंज उन्नाव : कोतवाली क्षेत्र जलालूखेड़ा गांव में देर रात घास फूस से रखे बंगले में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें बंधी 2 भैंस, ट्रैक्टर ,साइकिल जलकर राख हो गई पीड़ित किसान ने पुलिस को आग लगने की सूचना दी जलालूखेड़ा गांव निवासी सुखबीर यादव के घर के बाहर घास फूस के रखे बंगले में मंगलवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपटे देख किसान ने बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बंगले के नीचे खड़ा ट्रैक्टर, दो बंधी भैंसो कि जल कर मौत हो गई पीड़ित किसान ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ आग लगाने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र आया हुआ है दरोगा को भेजा गया है जांच के लिए|