उसेन बोल्ट को लगा बड़ा झटका, खाते से 101 करोड़ रुपए गायब
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दुनिया के महानतम धावक उसेन बोल्ट को बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक बोल्ट के साथ करोड़ों की ठगी हुई है। उसेन बोल्ट के खाते से 12.7 मिलियन डॉलर यानी 101 करोड़ रुपए गायब हो गए हैं। उसैन बोल्ट ने जमैका की एक निजी निवेश कंपनी के खाते में पैसा रखा था और अब वह राशि गायब हो गई है। बोल्ट के वकीलों ने इसकी पुष्टि की है। बोल्ट का खाता किंग्स्टन, जमैका स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के पास है और अब इसमें सिर्फ 12,000 डॉलर बचे हैं।
जमैका के वित्तीय सेवा आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बोल्ट ने 10 दिनों के भीतर अपने सारे पैसे वापस मांगे हैं। यदि नहीं, तो निवेश फर्म को धोखा दिया जाता है। उसैन बोल्ट ने ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं। 2018 में बोल्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में 45वें स्थान पर थे। उनका वेतन 1 मिलियन डॉलर था। वहीं, उन्होंने एंडोर्समेंट से 30 मिलियन डॉलर कमाए। उसैन बोल्ट ने 3 ओलिंपिक में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 8 गोल्ड मेडल जीते और इन 8 जीत में वह सिर्फ 115 सेकंड दौड़े। 8 ओलिंपिक गोल्ड जीतने के बाद उनकी प्राइज मनी 119 मिलियन डॉलर थी। यानी इस खिलाड़ी ने प्रति सेकंड 10 लाख डॉलर (8 करोड़ रुपए) कमाए।