सरकारी चावल और गेहूं चोरी करते थे, पकड़े गए
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : थाना अल्लाहगंज ग्राम देवरनिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टॉक रूम से गेहूं और चावल की चोरी में 4 लोग गिरफ्तार।थाना अल्लाहगंज पुलिस ने पंकज सिंह थाना अल्लाहगंज, अमित सिंह थाना अल्लाहगंज, दिलीप गुप्ता थाना अल्लाहगंज, अभिनव सिंह थाना अल्लाहगंज को किया गिरफ्तार चोरी के 8 कुंटल चावल, 3 बोरी गेहूं करीब साढे 5,5व कुंटल, एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू घटना में इस्तेमाल किया गया छोटा हाथी बरामद कर भेजा जेल।संजीव कुमार बाजपाई एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के देवरिया प्राथमिक विद्यालय से गेहूं व चावल की चोरी की घटना में थाना अल्लाहगंज पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से चोरी के चावल बलिए हूं अवैध तमंचा और जिस वाहन में माल को लोड किया गया था वह छोटा हाथी भी बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।