इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेशरायपुर क्राइम न्यूज

ट्रेनों, बसों, सवारी गाड़ियों में महिलाओं के कीमती जेवर चुराने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

शाहजहांपुर : थाना कांट पुलिस ने शातिर चोर महिला भाग्यवती उर्फ बलढूरी उर्फ सरिता जिला रेवाड़ी हरियाणा की रहने वाली अभी हाल लिया पता तेंदुआ फार्म देवी का मकान थाना पुवाया जनपद शाहजहांपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसके पास से पूनम शर्मा की चोरी किया हैंड पर्स 1850 रुपए,1 जोड़ी पायल,दो अंगूठी, एक चेन बरामद की।इस गिरोह की गतिविधियां संचालित करने वाला थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर का रहने वाला 30,40 प्रतिशत हिस्सा लेते है।पुलिस के मुताबिक इस ग्रुप में कई महिलाएं हैं जो ग्राम देवरिया झाला तेनु आशा देवी का मकान थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर आकर रुकी हैं या महिलाएं 23 की संख्या में रेलवे स्टेशन बस स्टैंड भीलवाड़ा वाले स्टैंड पर खड़ी होकर अपने टारगेट को चिन्हित करती हैं या उन महिलाओं को निशाना बनाती है जो आर्थिक स्थिति में सही होती हैं जो जेवर आदि पहने होते हैं जैसे ही महिला सवारी गाड़ी में बैठी है यह दो तीन संख्या में महिलाएं दाएं बाएं और सामने बैठ जाती है या महिलाएं इतने अच्छे कपड़ों में होती हैं कि कोई इन पर शक नहीं करता फिर या महिलाएं महिला से मेलजोल बढ़ाते हैं और फिर अपने टारगेट की हुई महिलाओं के पास चोरी कर लेती और उतर जाती हैं जो महिला चोरी करती है वह माल अपने दूसरे साथी को दे देती है ताकि तलाशी लेने पर उसके पास से कोई भी सामान बरामद ना होचोरी और ठगी का महिलाओं का अंतर राज्य गिरोह है जो विभिन्न राज्य तथा उत्तर प्रदेश के कई जिले हो जैसे शहजानपुर सीतापुर लखीमपुर हरदोई बरेली आदि जगहों पर चोरी व्हाट्सएप पर बाजी की घटनाएं करते हैं इस इस ग्रुप को संचालित करने वाला व्यक्ति थाना पूरा क्षेत्र का रहने वाला है जो चोरी और टप्पे बाकी की रकम मैसेज 30 से 40% का हिस्सा लेता है इनका नेटवर्क इतना बड़ा और इतना तेज है कि पकड़े जाते ही इनका अधिवक्ता इनकी पैरवी मे लग जाते हैं गिरफ्तार महिला भाग्यवती लखीमपुर व सीतापुर में इसी तरह की घटनाओं में जेल जा चुकी है इसके अलावा यह या महिलाएं ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर जाती हैं और सामान खरीदने की बात कह कर जोर से और सामान दिखाओ कह कर देखती हैं और सामान चुरा कर भाग जाती हैं ज्वेलर्स की दुकान पर जाते समय या महिला अलग-अलग जाती है ताकि दुकानदार यह समझे यह दोनों एक नहीं अलग-अलग है।

Related Articles

Back to top button