Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra: ‘जहां-जहां राहुल की छाया पड़ती है, वहां बीजेपी को फायदा होता है’…कांग्रेस की प्रस्तावित ‘न्याय यात्रा’ पर बीजेपी का तंज
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ आने के सवाल पर अतिरिक्त बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है.
रायपुर: बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस की प्रस्तावित ‘भारत न्याय यात्रा’ पर तंज कसा है. राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ आने को लेकर मीडिया के सवाल पर अतिरिक्त बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है. जहां-जहां उनकी छाया पड़ी है, वहां-वहां बीजेपी को फायदा हुआ है |
लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों को लेकर अजय चंद्राकर ने भी बड़ा दावा किया है. विधायक चंद्राकर ने कहा कि अब यह तय है कि लोकसभा में छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें भाजपा को मिलेंगी।
रोडमैप तैयार
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रोडमैप तय हो गया है. मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा छत्तीसगढ़ से भी होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी 5 दिनों तक राज्य में यात्रा करेंगे. इन 5 दिनों में वह 7 जिलों और 5 लोकसभा सीटों को कवर करेंगे. इस दौरान वे हसदेव भी जाएंगे। यह यात्रा 14 जनवरी को इंफाल, मणिपुर से शुरू हो रही है। इस बार राहुल कुल 67 दिनों की यात्रा करेंगे. इस दौरान 110 जिले, 100 लोकसभा और 337 विधानसभा सीटें कवर की जाएंगी. इससे पहले उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी।
इन जिलों से होकर गुजरेगी छत्तीसगढ़ यात्रा
राहुल गांधी की यात्रा ओडिशा के रास्ते रायगढ़ में प्रवेश करेगी। रायगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, कोरबा, अंबिकापुर, सूरजपुर और बलरामपुर वे 7 जिले हैं, जहां से यात्रा गुजर सकती है। हालाँकि, छत्तीसगढ़ के लिए अंतिम रोडमैप आना बाकी है।
4 लोकसभा से तय करेंगे यात्रा
राहुल का यह दौरा लोकसभा से ठीक पहले हो रहा है। ऐसे में यात्रा का फोकस ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों को कवर करना है. यह यात्रा छत्तीसगढ़ की रायगढ़, जांजगीर, कोरबा और सरगुजा लोकसभा सीटों से होकर गुजर सकती है. राहुल देशभर की 100 लोकसभा सीटों पर यात्रा करने वाले हैं |