राम मंदिर के उद्घाटन के लिए किसे-किसे दिया गया निमंत्रण, आम श्रद्धालु कब से कर सकेंगे दर्शन, जानिए सब कुछ
अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर लगभग तैयार है. अगले साल जनवरी में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को करने वाले हैं. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के मुखिया मोहन भागवत और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ होंगे. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने उद्घाटन की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी सुबह 11 बजे जन्मस्थान पर पहुंच जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस भव्य कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ-साथ रतन टाटा के उत्तराधिकारी चंद्रशेखरन, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी को बुलाया गया है. फिल्म जगत की अगर बात की जाए तो अमिताभ बच्चन, गुरूदास मान, माधुरी दीक्षित, रजनीकांत, मधुर भंडारकर और प्रसून जोशी को भी निमंत्रण गया है. वहीं इसरो अहमदाबाद के डायरेक्टर नीरज देसाई को भी बुलाया गया है. रामायण सीरियल के अरुण गोविल और महाभारत के कृष्ण भारद्वाज को भी आमंत्रण गया है।
आम श्रद्धालु कब से कर सकेंगे दर्शन?
चंपत राय ने कहा कि आम श्रद्धालु 23 जनवरी से श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी की दोपहर 12 बजे के बाद पूरा हो जाएगा. 23 जनवरी से 48 दिनों की मंडन पूजा होगी. 22 जनवरी की तारीख गणेश्वरजेशी द्रविड़ ने तय की थी. चंपत राय के बारे में अगर बात की जाए तो वो विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष हैं और फिलहाल वो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं।
हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भागवान विष्णु का अवतार बताया था. प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री यजमान नहीं है. यजमान को वहां पर 8 दिन बैठना होता है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि वह हिन्दुस्तान में भारतीय परंपरा में राजा विष्णु का अवतार हैं. वो देश में लोकतंत्र के सर्वमान्य व्यक्ति हैं. वो दुनिया में हिन्दुस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एक मानव से ऊपर हैं।