इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश

महिला कर्मचारियों ने एनआरएमयू को बताई कार्यालय में शौचालय न होने की समस्या

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

शाहजहांपुर : एनआरएमयू ने कैरिज एन्ड वैगन बिभाग कार्यालय में कैरिज एंड बेगन बिभाग की इंडस्ट्रियल कौंशिल बैठक सम्पन्न हुई एडीएस मुरादाबाद मण्डल नरेंद्र त्यागी मुख्य अतिथि व मण्डल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी विशिष्ठ अतिथि रहे शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना के संचालन में कैरिज बिभाग के कर्मचारियों ने अपनी बात को यूनियन के समक्ष रक्खा महिला कर्मचारियों ने कार्यालय में शौचालय न होने की समस्या बताई जेई आकाश कुमार ने इंचार्ज पोस्ट न होने से कार्य मे आ रही बाधा से अवगत कराया डेलीगेट जयपाल सिंह ने कर्मचारियों के बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की क्लर्क राजेन्द्र कुमार रामनिवास राजीव ने भी अपनी बात रक्खी जिसपर शाखा सचिव ने स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही कराने का अस्वाशन दिया एडीएस नरेंद्र त्यागी ने कहा कि आपका संगठन एनआरएमयू हमेशा आप कर्मचारियों के बीच रहकर आपके लिए कार्य करता है कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है सुनील तिवारी ने कहा कि एनपीएस के मुद्दे पर महामंत्री जी निरंतर चिंता शील है एवम एक दी जरूर ओपीएस लागू होगी मुख्य रूप से चंदा जितेंद्र वर्षा उर्मिला गीता सुधा शांति वर्षा2nd सरस्वती उषा राजेन्द्र अमित दीपक पिन्टू राकेश राजीव उमेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button