खेल समाचार
महिला क्रिकेट टी-20 : भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 27 रनों से हराया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बफ्फेलो पार्क : बफ्फेलो पार्क में 148 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। कप्तान सनी लूस ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन और देविका वैद्य ने दो विकेट लिए। इससे पहले भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 33 और यास्तिका भाटिया ने 35 रन बनाए। अपना पहला मैच खेल रहीं अमनजोत कौर ने 30 गेंदों में 41 रन की नाबाद पारी खेली। श्रृंखला की तीसरी टीम वेस्टइंडीज है। भारत सोमवार को वेस्टइंडीज के साथ खेलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे से शुरू होगा।