वर्ल्ड

पोखरा में येति एयरलाइन्‍स का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, दस विदेशी नागरिकों सहित 40 लोगों की मृत्‍यु

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

पोखरा : नेपाल के पश्चिमी इलाके पोखरा में येति एयरलाइन्‍स के विमान की दुर्घटना में 40 लोगों की मृत्‍यु हो गई है। सेना के प्रवक्‍ता ने बताया कि वे मृतकों को निकालने का काम किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि दो इंजन वाले एटीआर-72 विमान में 72 यात्री थे। इनमें दो बच्‍चे, चालक दल के चार सदस्‍य और दस विदेशी नागरिक शामिल हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहाल ने सुरक्षाकर्मियों और आम जनता से बचाव कार्य में मदद की अपील की है।

यात्रियों में 53 नेपाली नागरिक थे। इसके अलावा, विमान में पांच भारतीय, चार रूसी और दो कोरियाई तथा आयरलैंड, आस्‍ट्रेलिया, अर्जेंटीना और फ्रांस के एक-एक नागरिक थे।

Related Articles

Back to top button